महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओ की भीड़ को लेकर गहन, निरीक्षण।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
वाराणासी 25 फरवरी ,2025 महाकुम्भ मेला के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन,यात्रियों की सुरक्षा एवं समुचित सुख सुविधाएं प्रदान करने हेतु वाराणसी मंडल के बनारस,वाराणसी सिटी एवं सारनाथ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का प्रबंधन,होल्डिंग एरिया,यात्री आश्रय एवं अन्य यात्री सुविधाओं का अपर महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण कर समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित किया।
इस निरीक्षण के दौरान पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) श्री रोशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) श्री आर के सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री यशवीर सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) श्री आर एन सिंह के साथ निरीक्षण किया और किये गये बंदोबस्त की समीक्षा की।
अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह बनारस रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर महाकुम्भ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से सम्बंधित विभिन्न तैयारियों का गहन निरीक्षण किया । उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग के सर्कुलेटिंग एरिया में बने यात्री होल्डिंग आश्रयों, शौचालय, पीने के पानी, पृथक निकास द्वार,पृथक प्रवेश द्वार,अस्थाई बैरिकेडिंग, भीड़ प्रबंधन हेतु पर्याप्त रेलवे सुरक्षा बल जवानों की तैनाती, स्टेशन परिसर के नो वेहक़ील जोन, यात्री सुविधाओं,आर आर आई पैनल एवं ,सी.सी.टी.वी. मानिटरिंग कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने महाशिवरात्रि स्नान एवं वापसी तक अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह को बनारस स्टेशन की लगातार मानिटरिंग का निर्देश दिया है ।
इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक ने सड़क मार्ग से जाकर वाराणसी सिटी एवं सारनाथ स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। वाराणसी सिटी स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्री होल्डिंग हेतु निर्मित अस्थाई यात्री आश्रय केंद्र,शौचालय, वाटर बूथ, पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म,स्टेशन मास्टर कक्ष,यात्री आरक्षण केंद्र एवं उसमें स्थापित विभिन्न काउंटर,ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, अस्थाई बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती,यात्रियों की सुरक्षा आदि का गहन निरीक्षण किया और महाशिवरात्रि के बाद यात्रियों के पलट प्रवाह तक सभी व्यवस्था यथावत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने महाशिवरात्रि स्नान एवं वापसी तक अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री रोशन लाल यादव को वाराणसी सिटी स्टेशन की लगातार मानिटरिंग का निर्देश दिया है ।
इसी क्रम में उन्होंने सारनाथ स्टेशन का भी निरीक्षण किया और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं सुविधाओं का संज्ञान लेकर सम्बंधित से चर्चा की ।
उन्होंने बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर बनाये गये प्रवेश एवं निकास मार्गों से यात्रियों को प्रवेश एवं निकास देने के नियम का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया ।