आजमगढ़:महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी/छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
टेऊखर इटौरा मार्ग पुलिया के निकट समय 03.30 बजे चोरी छिनैती गैंग के सक्रिय अपराधी कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना सा0 शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 35 वर्ष पुलिस मुठभेड़ में घायल एवं अभियुक्त गोविन्द वर्मा पुत्र सकून वर्मा सा0 चकिया थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 38 वर्ष गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01अदद खोखा कारतूस 315 बोर) व छिनैती के कुल 2,09,400 रुपये नगद, 65.36 ग्राम पीली धातु कीमत लगभग 5,78,000/- रूपये, एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर युपी 45 एम 6001, 01 अदद मोबाइल फोन बरामद।
आजमगढ़, 26 फरवरी: सिधारी थाने की पुलिस ने महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी/छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व छिनैती के कुल 2,09,400 रुपये नगद, 65.36 ग्राम पीली धातु कीमत लगभग 5,78,000/- रूपये, एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर युपी 45 एम 6001, 01 अदद मोबाइल फोन बरामद, वादिनी सोनम सिंह पुत्री प्रमोद सिंह ग्राम कटहर थाना मेहनगर आजमगढ़द्वारा थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.10.24 को वादिनी अपनी बहन के साथ आटो में बैठकर आजमगढ़ शहर से घर जा रही थी तथा ड्राइवर के कहने पर बैग को पीछे रख दिया जहां बैठी दो अज्ञात महिलाओं ने बैग ब्लेड से काटकर बैग मे रखे जेवर मंगल सूत्र दो तोले का, चैन दो तोले का, झुमका एक तोले का, बाली एक तोले का चोरी कर लिया गया । वादिनी को यह बात तब पता चली जब वह घर जाकर अपना बैग चेक की । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 406/24 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। वादी दिनेश विश्वकर्मा पुत्र रामचन्द्र विश्वकर्मा साकिन नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर आजमगढ़ थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 14.02.2025 को समय 20.20 बजे वादी अपने भाई के शादी की बारात में पैसे का बैग लेकर बयासी मोड़ पर खड़ा था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल से आकर वादी के हाथ में लिये बैग को छीनकर फरार हो गया जिसमें 2,50,000 रूपये था । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 66/24 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। वादी ओमप्रकाश सिंह पुत्र रामप्रयन सिंह ग्राम शिवदासपुर परम पोखरी मडुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना तरवां पर सूचना दिया गया कि दिनांक 20.02.25 को वादी के भांजे के लड़के की शादी में वह तरवां आये थे तथा बारात के साथ रास्ते में ही मैरेज लान से कुछ पहले ही दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल सवार द्वारा वादी के हाथ से उनका बैग छीनकर फरार हो गये जिसमें 1,10,000 रूपये थे जिसके आधार पर थाना तरवां पर मु0अ0सं0- 32/25 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। वादिनी अनीता पत्नी मनोज कुमार साकिन पुड़सुड़ी थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा थाना बरदह पर लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 09.09.2024 को समय 14.00 बजे वादिनी यूनियन बैंक जिवली से 20,000 रूपये निकालकर अपने घर जा रही थी कि पुड़सुड़ी पुल के पास आटो रिक्शा से उतर कर वह अपने गांव के रास्ते पर चलने लगी कि रास्ते में अज्ञात दो व्यक्ति अपाची मोटर साइकिल से आये और अचानक वादिनी के पैसा वाला थैला छीनकर वापस पुड़सुड़ी पुल की तरफ भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना बरदह पर मु0अ0सं0- 293/24 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
*पूछताछ कर विवरणः-घायल/गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश नोना द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरा भाई मंटू व करन कुमार उर्फ टिंचर पुत्र राजेश प्रसाद नोना ग्राम पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम जाफरपुर अदाई थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ व करन की पत्नी लक्ष्मी मिलकर छिनैती व चोरी करते हैं । कभी कभी मैं करन व मंटू जाते हैं, कभी कभी सिर्फ मैं व मंटू जाते हैं, कभी कभी करन व उसकी पत्नी जाते हैं । मेरे पास जो पैसा मिला है। यह भी चोरी व छिनैती का है । हम लोगो ने कई जगहो पर चोरी व छिनैती की है । बरामद नगद रूपयों के बारे मे पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभी हाल ही में दिनांक 20.2.2025 को मैं तथा मंटू व करन तरवा से एक शादी में बैग छिनकर भागे थे जिसमे लगभग एक लाख दस हजार रुपये (1,10,000) तथा दिनांक 14.2.2025 को छतवारा के बगल से शादी में से एक रुपयों के बैग को लेकर भागे थे जिसमे दो लाख इक्वान हजार सात सौ दस ( 2,51,710) रुपया था तथा दिनांक 9.9.2024 को मै तथा मेरा भाई मंटू लोना आजमगढ़ के बरदह के पुरसुड़ी पुल के पास से आटो से उतरे महिला से थैला छीनकर भागे थे जिसमे हमे कुल बीस हजार रुपये (20,000) मिला था । मेरे पास जो रुपये है वो मेरे व मेरे भाई मंटू के हिस्से मे मिले रुपये है जिसमे छतवारा से छीने गये रुपये मे से एक लाख तैतीस हजार चार सौ (1,33,400) रुपये व तरवा से छिने गये रुपये से सरसठ हजार (67,000) रुपये तथा शेष रुपये बरदह के बचे रुपये है जो कि लगभग 8300 रुपये होगा । शेष रुपये जो चोरी के है वह करन के पास है। करन अपने साथ अपने पत्नी के अलावां एक दो लोगो को और रखता है जिनको मै नही जानता हूँ। वे लोग भी छिनैती व चोरी मे मदद करते है। मैं तथा मेरा भाई मन्टू व करन पहले शादी विवाह के स्थान पर जाते हैं तथा उसके बाद रेकी कर पता करते हैं कि किसके पास पैसा है उसके बाद हम लोग चोरी करते हैं । दिनांक 14/02/2025 को जब हम लोगों ने चोरी किया उसके बाद जाकर हम लोग करन के घर पर सो गये तथा अगले दिन हम लोग तथा करन की पत्नी व अन्य दो तीन लोग जिनको मैं नहीं जानता उनमे से सिर्फ एक का नाम जानता हूं कि उसका नाम गोलू था वह चन्दौली का रहने वाला था लेकिन चन्दौली में कहा रहता है मैं नही जानता वहां से हम सभी लोग प्रयागराज पहुंचे तथा वहां पर चेन छीनकर लेकर आये । उसको हम लोगों ने मेरे साथ जो ब्यक्ति हैं उनको दिया था । ताकि वह गलाकर बेचकर हमें पैसा दे दें।दूसरे व्यक्ति गोविन्द से पूछा गया तो बताया कि करन व उसकी पत्नी लक्ष्मी व एक दो और महिला व पुरुष जो कि करन व उसकी पत्नी के साथ गहनो की चोरी करते है उसको मेरे पास ले आते है जिनसे मै गहने खरीदकर गला देता हूँ तथा उसे बेच देता हूँ । जहां से चोरी करते हैं, मुझे बताते हैं, तथा माल मिलने के बाद मैं उसको गलाकर रख देता हूं और सही समय पर उसको बाजार मे बेच देता हूँ तथा जो पैसे मिलते है हम लोग आपस मे बाट लेते हैं । मैं उन्हे कुछ पैसे कैश तथा कुछ यूपीआई से ट्राँजक्शन करता हूं । ट्राँजक्शन डिटेल मेरे मोबाइल मे है । वे लोग प्रयागराज से भी चोरी करके सामान लाये थे जिसको मैने गलाकर उन्हे दिया है । जो टुकड़े बरामद है चोरी के है जिसको मैने गलाया है यह चोरी थाना सिधारी क्षेत्र में एक आटो से करन व उसकी पत्नी ने चुराया था जिसमे मंगल सूत्र, चैन, झूमका, बाली था । कुछ सोना बाहर से चुराकर लाये थे । आज मेरे पास जो गहना है उस गहने को मै कमलेश के साथ उसकी बहन की शादी में बनवाने के लिए जा रहा था । बुधवार को प्र0नि0 शशीचन्द चौधरी थाना सिधारी मय हमराह के साथ छतवारा चौराहे पर पहुंचे जहां प्रभारी चौकी जेल उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह उनसे मिले । जहां हम सब द्वारा आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता की जा रही थी कि कुछ ही समय में उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी मय हमराह के साथ छतवारा चौराहे पर आये । जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छिनैती/ चोरी करने वाले गिरोह के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से ममरखापुर बभनौली मार्ग से टेवखर इटौरा नहर पुलिया की तरफ से होकर कहीं घटना को अंजाम देने जा रहे हैं । इस सूचना पर विश्वास कर हम सभी छतवारा चौराहे से चक्रपानपुर जाने वाले मार्ग पर टेउखर इटौरा सड़क पर पुलिया के निकट पहुंचकर आने वाले मोटरसाइकिल सवारों का इंतजार करने लगे कि थोडी देर बाद ममरखापुर बभनौली माफी की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर इशारे से रुकने का संकेत दिया गया कि मोटर साइकलि चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिया गया जिससे उनकी गाडी मौके पर ही लुढक गयी तथा एक ब्यक्ति गाडी के पास ही गिर गया तथा दूसरा ब्यक्ति उठकर दूसरी तरफ भागने लगा । मोटरसाइकिल के पास वाले ब्यक्ति नें तमंचे से पुलिस को ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । जिससे बचाव हेतु सिखलाये गये तरीके से पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें एक ब्यक्ति के दाहिने पैर में लगी जिस पर वह वहीं गिर पड़ा तथा दूसरे व्यक्ति को भी घेरमारकर पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया।घायल बदमाश की पहचान कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना सा0 शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 35 वर्षके रुप में हुई तथाअभियुक्त को समय लगभग 03.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।दूसरे अभियुक्त द्वारा अपना नाम गोविन्द वर्मा पुत्र सकून वर्मा सा0 चकिया थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 38 वर्षबताया गया। घायल / गिरफ्तारअभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 65.36 ग्राम पीली धातु कीमत लगभग 600000/- रूपये, 01 अदद मोटर साइकिलएचएफ डीलक्स नंबर युपी 45 एम 6001,01 अदद मोबाइल एण्ड्रायड वीवो कम्पनी तथा 2,08,700 रूपये नगद बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0- 82/25 धारा 109/351(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।