घोसी नगर में सजधज के बैण्ड बाजा के साथ निकली शिव की बारात। सुबह से ही शिव भक्त शिवमंदिरो मे जल चढ़ा कर पूजन अर्चना करते रहे। 

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। महाशिवरात्रि के दिन घोसी नगर बस स्टेशन स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर के पास से सैकड़ो श्राधालुओ की उपस्थिति में रथ पर शिव के साथ और बैण्ड बाजे के साथ शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। इसके चलते पुरा नगर शिवमय हो गया था।

घोसी नगर के बस स्टेशन के पास स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण से हिंदू संगठनो के द्वारा सजधज कर निकाली गई शिव बारात मधुबन मोड़ होते हुए पकड़ी मोड़, बडागाव भरौटी होते हुए नगर का भ्रमण किया।शिव बारात के आगे सजे रथ पर भगवाना शिव का रूप धरे युवक विराजमान रहे।उसके आगे डीजे पर नाचते गाते सैकड़ो युवा नाचते चल रहे थे। सबसे आगे नगर चैयर मैन मुन्ना गुप्ता, सुखसागर निषाद, प्यारेलाल राजभर, मुन्ना साहनी, दीपचंद निषाद, महावीर विश्वकर्मा आदि लोग चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button