Azamgarh news:संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर युवक ने लगाई फांसी, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट:राहुल पांडे/राजेंद्र प्रसाद
गंभीरपुर/बिंद्राबाजार आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव निवासी उधम चौहान 22 वर्ष पुत्र महेंद्र चौहान बुधवार की रात्रि घर से दूर अपने ट्यूबवेल के पीछे बेर के पेड़ पर गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक शातिर अपराधी था गंभीरपुर थाना सहित जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमा दर्ज है तथा गंभीरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था मिली जानकारी के मुताबिक गांव के लोग गुरुवार की सुबह अपने खेत के तरफ जाते समय उत्तरगावा गांव निवासी उधम चौहान पुत्र महेंद्र चौहान का शव गांव के बाहर उसके ट्यूबवेल के पीछे बेर के पेड़ पर लटका देखा धीरे-धीरे इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक उधम चौहान पांच भाई दो बहन में तीसरे नंबर पर था। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।