प्राथम‍िक श‍िक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी के सभी बड़े नेता शाम‍िल : समिक भट्टाचार्य

[ad_1]

कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में प्राथमिक श‍िक्षक भर्ती घोटाले का तार तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से जुड़ने पर भाजपा हमलावर है। गुरुवार को भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा को अभिषेक बनर्जी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा, “पूरा पश्चिम बंगाल जानता है कि प्राथमिक भर्ती घोटाले में इतना बड़ा लूटमार सिर्फ पार्थिव चटर्जी के अकेले का काम नहीं था। इसमें टीएमसी के सभी शीर्ष नेता शामिल थे। अभिषेक बनर्जी कौन हैं, उनका नाम सीबीआई के चार्जशीट में कैसे आ गया, इसको न्यायालय और सीबीआई ही बता सकती है। प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि अभिषेक बनर्जी कौन हैं, और उनका क्या क्षमता है। उनके कहने पर लोगों के ट्रांसफर हो जाते हैं और पुलिस हजारों की तादाद में उनके साथ निकल जाती है। ऐसे में हमारा मानना है कि अभिषेक बनर्जी कौन हैं, इसका अलग से कोई परिचय देने की जरूरत नहीं है।”

दरअसल, प्राथमिक श‍िक्षक भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई के ताजा चार्जशीट में अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आया है। इसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। टीएमसी और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं।

इससे पहले टीएमसी के सांगठनिक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कहा था कि अगर वो दोषी हैं, तो उसके लिए चार्जशीट दायर नहीं हो, बल्कि फांसी का फंदा तैयार करें, वो खुद लटक जाएंगे। अभिषेेक के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा,”इस तरह का बयान देना जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। किसी को ऐसे फांसी नहीं दी जाती, उसके लिए ट्रायल चलता है, कोर्ट में विचार होता है और फिर ऑर्डर आता है। वो जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वो मुझे तो समझ नहीं आ रहा है।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button