DIG,SP ने पुलिसकर्मियों के साथ खेली होली:पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में जमकर उड़ा रंग-गुलाल, डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी

रिपोर्ट:आफताब आलम

होली के त्योहार पर 2 दिनों तक लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बुधवार को होली मनाई।आजमगढ़ शहर में पुलिस लाइन में खेली गई होली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और जिले के सभी सीओ ने एक दूसरे को गुलाल लगाई,इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार भी पुलिस कर्मियों के बीच पहचे और गुलाल लगाकर होली खेली,पुलिस अधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी,इस मौके पर पुलिस लाइन के ग्राउंड में डीजे पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया।
बता दें कि होली के त्योहार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी पर जुटे थे और होली नहीं खेल पाए थे। ऐसे में होली के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने होली खेली। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुलिस होली के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया, क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य क्षेत्राधिकारीगण के साथ-साथ विभिन्न थानाप्रभारी, कार्यालयों, थानों के प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने होली का आनंद लिया। इसके अलावा जिले भर में भी थाना स्तर पर होली खेली गई।

Related Articles

Back to top button