बुढ़ानपुर का वार्षिक निरंकारी संत समागम का आयोजन धूम धाम से किया गया
रिपोर्ट सुरेश संजरी
जखनिया गाजीपुर । प्राथमिक विद्यालय परसपुर के प्रांगण में निरंकारी मिशन के तत्वाधान में संत समागम का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ.रीता यादव ज्ञान प्रचारक आजमगढ़ ने किया।समागम में कई जिलों के मुखी,संत महात्मा पधारे थे। अध्यक्षता करते हुए डॉ.रीता यादव ने कहा की आज इंसान इंसानियत को भूल गया है।आत्मा का कल्याण परमात्मा की पहचान से होती है।जो समय का सदगुरु के द्वारा कराया जाता है।समय के सदगुरु माता सुदीक्षा जी आज पूरे संसार में इस पैगाम को दे रही है।समय के रहते जो इस परमात्मा को नही जान पाया वह जीवन भर पछताता है।बहरियाबाद के मुखी महात्मा अमित सहाय ने बताया की जो अपने माता पिता की सेवा नही किया उसका जीवन बहुत ही कष्ट दायक होता है।दूसरे को यदि हम कष्ट देते है तो हमे भी इसका कई गुना कष्ट का सामना करना पड़ता है।इस लिए किसी दुख देने की मत सोचिए परिणाम सही नही होता है।निरंकारी मिशन असीम से विस्तार की ओर,ब्रह्म की प्राप्ति भ्रम की समाप्ति,रूहानियत इंसानियत संग संग , की विचार धारा पर चलता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य गीत ,विचारकों में अनिरुद्ध जी,रामचंद्र मास्टर,बावला जी,अच्छेलाल जी,गुड्डू राय,हसन पर डगरा मुखी फौज़ दार जी, केके सिंह,राजू जी,बब्बू जी , किरन जी,राम अवध जी,निराला जी,सतीश आलोक रंजन,राजेंद्र पांडेय जी,संगीता जी आदि रहे। समागम में बहुत सुंदर लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।परसपुर ग्राम सेभा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सब्बू सिंह ने बहुत ही सुंदर दो बातो को रखा और ग्राम सभा की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया।बुढ़ानपुर साध संगत की तरफ से मुखी परशु नाथ जी सभी का आभार व्यक्त किया समागम कमेटी इंचार्ज डॉ.कमलेश राम ने सभी सेवादल के महात्माओं का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।और कार्यक्रम का कुशल संचालन सूबेदार स्नेही ने किया।