तेजस्वी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज: '365 दिन मखाना खाएंगे पीएम', जायसवाल ने लगाई कड़ी फटकार

[ad_1]

पटना, 2 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी अब 365 दिन मखाना खाएंगे। उनका यह बयान बिहार के मखाने को लेकर आया, जिसे तेजस्वी यादव ने चुनावी संदर्भ में उठाया। तेजस्वी के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रतिक्रिया दी।

बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए तेजस्वी यादव के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को यह नहीं पता कि मखाना बिहार का ही नहीं, बल्कि विशेष रूप से मिथिला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित उत्पाद है, जो अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है। डॉ. जायसवाल ने मखाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस पर कोई भी मजाक उड़ाना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि मखाना बिहार की एक प्रमुख कृषि उपज है और बिहार के किसान इस पर गर्व करते हैं। जो लोग इसका मजाक उड़ाते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि मखाना पूरे दुनिया में एक पहचान बना चुका है। उन्होंने यह भी अपील की कि बिहार की जनता और किसानों का सम्मान करते हुए मखाने के महत्व को समझा जाए। डॉ. जायसवाल ने यह भी सलाह दी कि विपक्षी नेताओं को मखाना जरूर खाना चाहिए और मखाने का नाम सम्मान से लेना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मखाना का मजाक उड़ाने से बेहतर है कि कम से कम पशुओं का चारा तो कोई न खाएं। बिहार इसी बात की चिंता करना चाहता है, इसलिए मैं उन लोगों को सलाह दूंगा कि मखाना जरूर खाएं और इसका नाम लें। कम से कम बिहार की जनता और किसानों के लिए जानवरों का चारा न खाएं।

वहीं, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि तंज कसने के सिवाय तेजस्वी ने क्या सीखा है? आज मखाना बिहार के किसानों के लिए व्यवसाय का एक बड़ा मंच बन रहा है। किसानों की आय दोगुनी-चौगुनी होने वाली है, लेकिन तेजस्वी यादव उनका अपमान कर रहे हैं। वे मखाने पर तंज कस रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। मोदी जी ने बिहार के किसानों को इतना बड़ा तोहफा दिया, फिर भी तेजस्वी के मुंह से धन्यवाद नहीं, तंज ही निकलता है। तेजस्वी जी, आपको राजनीति और संस्कार में सिर्फ अहंकार ही मिला है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button