दिल्ली प्रीमियर लीग : जैकब की तिकड़ी से डीएफसी ने यूनाइटेड भारत को रौंदा

[ad_1]

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में दिल्ली एफसी ने यूनाइटेड भारत एफसी को 8-0 से रौंद कर खिताब की दावेदारी की उम्मीद बनाए रखी है l आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मैच में विजेता ने लीग की सबसे फिसड्डी टीम को बुरी तरह झकझोर डाला l

दिन का प्रमुख आकर्षण विजेता टीम के कप्तान जैकब वनलालहीम पुईया की शानदार तिकड़ी (4 गोल ) रही l जैकब ने मात्र सात मिनट में तिकड़ी जमाई l लाल बियाकजुला, टेलेंम सुरंजीत सिंह, कुंतल पाकीर और वूंगशुंग लुंग्लैंग ने एक-एक गोल बनाए l

आज की जीत के साथ डीएफसी ने गढ़वाल हीरोज के बराबर 19 मैचों में 38 अंक जुटा लिए हैं l सीआईएसएफ 41 अंकों के साथ तालिका में पहले नंबर पर है l यूनाइटेड भारत के 21 मैचों में मात्र 7 अंक हैं l

हालांकि पराजित टीम ने 32वें मिनट तक डीएफसी को रोके रखा लेकिन एक मिनट बाद जैकब ने अपना और टीम का खाता खोला और सात मिनट में दनादन तीन गोल जड़ डाले l मिजो खिलाड़ी जैकब ने चौथा गोल 69वें मिनट में जमाया लेकिन तत्पश्चात चोटिल हुआ और मैदान छोड़ना पड़ा l डीएफसी के फारवर्ड यदि सेल्फ स्कोर के फेर में न पड़ते तो गोल अंतर बहुत बड़ा हो सकता था l

–आईएएनएस

आरआर/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button