लालू यादव को नीतीश कुमार ने बनाया था मुख्यमंत्री : ललन सिंह

[ad_1]

पटना, 5 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव जब 1990 में मुख्यमंत्री बने थे, तब कोई उनके समर्थन में नहीं था। सभी विधायक उनके विरोध में थे और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने में उनकी मदद की थी।

ललन सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने कैंपेन करके लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। एक भी विधायक लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था। खुद वह अपने प्रस्तावक थे और एक शिव शंकर, जो मास्टर साहब और विधायक थे, उनके समर्थक थे। वह क्या बोलेंगे?

बिहार के बजट को विपक्ष द्वारा सरकार बचाने वाला बजट बताने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन लोगों को बजट की समझ नहीं है। अब बजट अच्छा है तो ये लोग इस तरह की बात कर रहे हैं। कभी इन लोगों ने कुछ किया ही नहीं, तो बोलना ही तो बचा है, बोलने दीजिए। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। एक समय लालू यादव प्रधानमंत्री बनने दिल्ली गए थे, और जब रेलवे स्टेशन पर उतरे तो बिहार में चारा घोटाला हो गया था और वह जेल चले गए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था, “तुम्हारे पिता को भी हम ही सीएम बनाए थे। तुम्हारी जाति वाले भी आपत्ति कर रहे थे कि काहे बना दिए। लालू यादव पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को खत्म कर खाली पिछड़ा वर्ग करने वाले थे। हमने इसका विरोध किया था। फिर हम अलग हो गए थे।”

–आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button