चौथे दिन का प्रशिक्षण कार्य हुआ संपन्न
प्रशिक्षण में अनुपस्थित दो कार्मिको पर दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया।मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ओजस्वी राज ने बताया कि कार्मिको के चौथे दिन का प्रशिक्षण कार्य सकुशल संपन्न हो गया।दोनों पालियों को मिला के कुल 02 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।प्रथम पाली में 01 और दूसरी पाली में 01कार्मिक अनुपस्थित हुए।जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन के प्रशिक्षण में कुल 64 कार्मिक अनुपस्थित थे,जिन्हें आज प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था।इसमें से 44 कार्मिक आज उपस्थित हुए थे,17 कार्मिक स्वास्थ्य सहित अन्य गंभीर समस्याओं के कारण उपस्थित नहीं हो सके और 03 अनुपस्थित पाये गये।



