आजमगढ़:सिरसाल में ऑल इंडिया मुशायरे का हुआ आयोजन
आजमगढ़: शनिवार की रात सिरसाल गांव में आल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें रात भर जाग कर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने उच्चस्तरीय मुशायरे का आनंद लिया। इसमें जहां राष्ट्रीय स्तर के शायरों ने अपने कलाम प्रस्तुत किए वहीं हास्य व्यंग के कवियों और स्थानीय शायरों ने भी अपना जलवा बिखेरा।
शायरों में मुजावर मालेगांवी, सुल्तान जहां बरेली, दानिश गजल मेरठ, अरमान रजा बलरामपुरी, शाह खालिद मऊ नाथ भंजन, हिना अंजुम इलाहाबाद, मोहम्मद मुंतजीर उत्तराखंड, काविश रुदौलवी, तनवीर अख्तर बिजनौर, रुखसार बलरामपुरी, शारिक इनामी मंगरावां और साकिब कोटिला ने अपने कलाम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जमील अख्तर जैदपूरी के द्वारा किया गया जिन्होंने अपने हुनर से उपस्थित जनों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान कर दी। मुशायरे की खूबसूरती यह रही कि पूरे कार्यक्रम में एक भी दर्शक रात भर हटने को तैयार नहीं था और एक से बढ़कर एक शायरी का आनंद उठाकर लोग लुत्फ अंदोज़ होते रहे। कन्वीनर मिर्जा सरफराज बेग ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। जबकि कार्यकर्ताओं में मिर्जा आरिफ, मिर्जा अतीक, मिर्जा अजीम, शेख अब्दुर रब, शेख अबू तालिब मिर्जा फेदा, मिर्जा हंज़ला, फैजान अहमद आदि ने काफी मेहनत की। मुख्य अतिथि के रूप में गोधना के जफर सिद्दीकी रुस्तम और मेहमान खुसूसी के रूप में शाह आलम अंसारी उर्फ शब्बू भाई मौजूद रहे।