कारागार में बन्द बन्दियों के चिकित्सीय देखभाल में न हो कोई चुक- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार में ऐसेे बन्दी जिनकी जमानत मा0 न्यायालय से हो चुकी है तथा वो जमानतदार के अभाव में कारागार में निरूद्व है, के सम्बध में पूछताछ की गई। तथा उनकों विधिक जानकारियॉ दी गयी। उन्होने कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं। यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं। सचिव द्वारा कारागार में निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सचिव द्वारा कारागार में निरूद्व बन्दियों के चिकित्सीय समस्याओं को सुना गया तथा उनके देखभाल हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान जेल कारापाल श्री राजकुमार, उप कारापाल, श्री आदित्य एवं बन्दी रक्षक, इत्यादि उपस्थित रहें।