Azamgarh news:होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़:मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड आजमगढ़ श्री अनिल नारायण सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह हुआ संपन्न।समस्त विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा एक होली मिलन समारोह एवं भजन संध्या तथा भंडारे का आयोजन मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ अनिल नारायण सिंह के आवास पर रखा गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महंत श्री रामकृष्ण दास, श्री मंगलदास और बड़ा गणेश मंदिर के महंत श्री राजेश मिश्र जी रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण प्रेमी जी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अभियंता श्री अनिल नारायण सिंह जी ने उपस्थित सारे लोगों को अबीर गुलाल लगाकर सब का सम्मान किया और भजन संगीत का कार्यक्रम हरिहरपुर संगीत घराना के माध्यम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार संजय पांडे, मां शारदा शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री फौजदार सिंह जी, बृजेश कुमार राय जी, डिवीजन फर्स्ट एक्सियन अरविंद सिंह, फूलपुर एक्सीयन पी,यस, यादव, डिवीजन थर्ड के एक्सियन एमके अग्रवाल, एसडीओ बिलरियागंज विजय यादव, एसडीओ सरायमीर शिवानंद सिंह, एसडीओ मुबारकपुर शत्रुघन यादव, यस डीओ पवई सत्य कुमार, एसडीओ हाफिजपुर विक्रम सिंह आदि तमाम सैकड़ों अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।