साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं पर्व: डीएम 

होली, जुमे की नमाज एवं रमजान माह के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में हुई शांति समिति की बैठक 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ने होली, जुमे की नमाज एवं रमजान माह को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में होलिका सुरक्षा समिति,

होली बारात, जुलूस आयोजको, धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस दौरान डीएम ने कहा कि त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। ताकि जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। उन्होने उपस्थित एसडीएम व सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहां के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगों को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाए। 14 मार्च शुक्रवार को ही होली एवं जुमें की नमाज के दृष्टिगत डीएम ने जनपद के सभी मस्जिदों के इमाम से अपील किया कि होली के दिन 1.30 बजे अजान व 2 बजे नमाज अदा करें। उन्होंने ने बताया कि होली एवं जुमे की नमाज एवं रमजान के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रो में उपमजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गई हैं। डीएम ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ, अश्लील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने कहा कि कुछ युवाओ के द्वारा मादक पदार्थाे का सेवन कर तेज बाइक चलाई जाती है। जिससे दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने ऐसा न करने का अपील किया। कहा कि त्यौहार के दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी तथा अवैध शराब के विक्रय, भंडारण व दुकानों पर छापेमारी की जाएगी।

इस मौके पर पन्नालाल यादव, लालता सोनकर, अशोक जायसवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, सभी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, समस्त थानाध्यक्ष संबंधित अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button