आजमगढ़:स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सपाइयों ने बनाई रणनीति

रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:गोरखपुर फैजाबाद  स्नातक विधान परिषद से  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को विजय दिलाने के लिए  समाजवादी पार्टी की एक बैठक ब्लाक मुहम्मदपुर रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो मुहम्मदपुर में की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता में मेहनगर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एवं संचालन दीदारगंज विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहाकि प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, लूट डकैती चरम सीमा पर है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करूणाकांत मौर्य आपके बीच के जो बहुत ही जूझारू प्रत्याशी हैं ,यह विधान परिषद में बेरोजगारों नौजवानों शिक्षामित्रों, गरीब, मजदूरों के आवाज उठा कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहाकि यह लड़ाई सिर्फ करुणाकांत मौर्य की ही नही यह लड़ाई सबकी है ,इसलिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के जीत लिए सभी स्नातक मतदातओं से जाकर संपर्क  कर करुणाकांत मौर्य के पक्ष में वोट देने के लिए कहे।

दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर ने कहा कि विधान परिषद में अपना नेता बनाने के लिए करूणा कांत मौर्य को जिताने का कार्य करें जो बेरोजगार, नौजवान के लिए विधान परिषद में लड़ाई लड़े गे।पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा  ने कहाकि अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधान परिषद मे उठाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को जिताये। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि विधान परिषद का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है।

गोरखपुर फैजाबाद स्नातक विधान परिषद प्रत्याशी करूणाकांत चौधरी ने कहा कि वोटर को बूथ तक लाकर वोट पोल करवाने की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है ।

इस अवसर पर  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम नयन यादव,, सपा नेता लाइक अहमद, फतेह बहादुर यादव, रविशंकर यादव,प्रदीप यादव, ओबैदा, प्रधान सुबाष, प्रधान, वीर बहादुर, , अरुण प्रधान, जितेंद्र प्रधान, संजय प्रधान, सउद प्रधान, प्रधान जुल्मधारी यादव, प्रधान प्रमोद, बंसराज यादव, दद्दू चौहान,मोहन पासवान, प्रधान संजय कनौजिया, प्रधान आबिद, राजीव चौहान, लालधार यादव, मेवा लाल यादव, प्रधान वीरेंद्र,प्रवीण सिंह पटेल, रामकेश यादव, प्रधान सुभाष यादव ,लाल धर यादव, छोटे लाल यादव एडवोकेट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button