फूलों की होली को लेकर बैठक।*अनेकता में एकता का संदेश है घोसी की फूलों वाली होली

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।घोसी संघर्ष समिति घोसी की बैठक सोमवार की देर शाम को अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पांडेय मेडिकल हाल पर सम्पन्न हुई । जिसमें प्रतिवर्ष की भांति आने वाली होली पर फूलों वाली होली कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया।

अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि इस बार होली चौदह मार्च को है और इस समय रमजान का पावन महीना चल रहा है यानी कि ईश्वर भी भी हमें अलग नहीं कर रहा है तो इसका मतलब कि हम सभी अपने त्योहारों को खुशी खुशी मनाएं। होली खास कर फूलों की होली अनेकता में एकता का संदेश देने के लिए खेला जाता है।

शेख हिसामुद्दीन एवं खुर्शीद खान ने कहा कि पिछले सात सालों से यह फूलों वाली होली खेली जाती है जो अनवरत चलती रहेगी।जुमा पढ़ने के बाद फूलों वाली होली हम सभी हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर एक दूसरे पर फूलों की पंखुड़ियों को फेंकते हुए आपस में गले मिलते हुए खेली जायेगी। सुदर्शन कुमार ने कहा कि यह फूलों वाली होली घोसी संघर्ष समिति घोसी द्वारा हिन्दू मुस्लिम और सभी समुदाय के लोग जाती गत बंधन को तोड़कर मनाते हैं ।

इस अवसर पर अब्दुल मन्नान खान, सुदर्शन कुमार, खुर्शीद खान, शेख हिसामुद्दीन, अरविंद मौर्य, हरेंद्र चौरसिया, नेहाल अख्तर, राजेश जायसवाल, मेराज खान, हाफिज जावेद, शमशाद अहमद, अबरार अहमद,आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button