देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रहा क्रिकेट मैच । 

 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया। स्थानीय

बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की दिशानिर्देश में व देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवरिया क्रिकेट लीग में बुधवार को स्टेडियम इलेवन और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड के बीच मैच खेला गया। जिसमें सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड 110 रनों से विजई रहा।

आज सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड के कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 35 ओवर के मैच में सलेमपुर रेड 26.3 ओवर में 184 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें प्रिंस ने 91, अभय दीक्षित ने 26, प्रतीक यादव ने 22 तथा सुरजीत ने 18 रनों का योगदान दिया।

स्टेडियम इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष मणि एवं आबिद ने 3-3, आयुष्मान त्रिपाठी ने 2 तथा संजीव यादव एवं शनिवेश कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम इलेवन की पूरी टीम 13 वे ओवर में मात्र 74 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें अभिनव कुमार ने 27 तथा शनिवेश कुमार ने 12 रन बनाए। सलेमपुर रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुरजीत ने 4, रौनक सिंह एवं प्रिंस ने 2 – 2 तथा अंकुर ने 1 विकेट प्राप्त किया।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलेमपुर रेड के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए पैनल के अंपायर पंकज जयसवाल ने प्रदान किया।

इस दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, क्रिकेट कोच शैलेंद्र प्रताप सिंह, तारकेश्वर साहनी, रजत मद्धेशिया सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।

देवरिया क्रिकेट लीग में कल का मैच देवरिया क्रिकेट एकेडमी रजला रोड और तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी बरहज के बीच सुबह 9 बजे से बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button