Mau news:निर्वाचन आयोग के निर्देश पर्वएसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर दिया निर्देश

घोसी तहसील कार्यालय पर राजनीतिक दलों की बैठक लेकर निर्देश देते एसडीएम सुमित कुमार सिंह

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

मऊ:घोसी तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में बुधवार को एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर दिशानिर्देश दिया।कहा कि 1जनवरी,1अप्रैल,1जुलाई एवं1अक्टूबर को 18 वर्ष पूरा करने वालो का नाम बीएलओ दर्ज करने हेतु सर्वे करेगे।
एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने कहा कि 27 अक्टूबर23 को मतदातासूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा।आप सभी 27अक्टूबर23 से 9दिसम्बर23 तक दावे आपत्तियों को दे सकते है।दावे एवं आपत्तियों के लिए4नवम्बर23से लेकर3दिसम्बर23 तक कूल 6 विशेष अभियान के तहत राजनीतिक दलों के बुथलेवल एजेंट बीएलओ से बुथों पर आलेख्य को देखकर दावा आपत्तियों को दे सकते है।बीएलओ घर घर जाकर दिव्यांग जनों,घुमंतू,आश्रयहीन, बधुआमज़दूरो का नाम मतदातासूची मे दर्ज करेगे।इस मे आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।
इस अवसर पर तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय, एन टी निशांत मिश्रा,भाजपा से रविन्द्र उपाध्याय, सपा से अशोक यादव,खुर्शीद खान, बीएसपी से चंद्रशेखर,पीस पार्टी से सनाउल्लाह, आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button