Azamgarh news:लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर/ आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना पुलिस ने लडकी को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक को शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय गम्भीरपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते चलेकि 7 मार्च को थाना गम्भीरपुर निवासी एक महिला द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि गांव का एक लड़का उसके घर कई महिनो से आता जाता था। दो माह पहले आवेदिका की पुत्री घर पर अकेली थी तब आरोपी घर पर आया और पानी में कुछ नसीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और लड़की का अश्लील विडियो बनाकर सड़क पर जाते समय छेडखानी करने लगा ,आवेदिका के घर वालों द्वारा विरोध किया गया तो 6 फरवरी की रात में अश्लील विडियो वायरल कर दिया। जिसके सम्बन्ध मे थाना गम्भीरपुर थाना पुलिस मु.अ.स. 74/2023 धारा 354,328,506 IPC व 67A IT एक्ट पंजीकृत कर प्रारम्भिक विवेचना उ.नि. शिवसागर द्वारा सम्पादित की जा रही थी। शुक्रवार को उपनिरीक्षक शिवसागर यादव मय हमराह के अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे गंभीरपुर प्राथमिक बिद्यालय के पास मौजूद थे कि मुखविर द्वारा सूचना दिया गया कि प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर के पीछे खड़ा व्यक्ति ही रोहित कुमार है इस सूचना पर तत्काल मय हमराह के मौके पर ही घर से रोहित कुमार पुत्र दशरथ निवासी गम्भीरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।