बिहार में ASI की पीट- पीटकर हत्या, अररिया में क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक

ASI was beaten to death in Bihar, villagers attacked the police who went to arrest the criminal in Araria.

बिहारज़, फ. : अररिया में जो हुआ वह हैरान करने वाला है, यहां कुछ ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी, ये घटना देर रात की है जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी। अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया था। घटना के बाद शव को पोस्ट मार्टम करने के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है। एसपी ने फोन पर अपराधी को छुड़ाने क्रम में धक्का मुक्की से पुलिस पदाधिकारी के मौत की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button