आजमगढ़ में चाचा व उनके पुत्रों ने चचेरे भाई को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट विषाक्त पदार्थ पिलाने का भी आरोप,आठ पर मुकदमा दर्ज

The uncle and his sons beat the cousin to death and also accused him of giving him poison. A case was filed against eight

 

आजमगढ़:भोगईचा गांव में पहले से आपसी रंजिश परिजनों में बताई गई है सुनील पांडेय 35 की पत्नी अंजलि पांडेय ने अहरौला थाने में आठ लोगों के खिलाफ पति को पीटकर व विषाक्त पदार्थ पीला कर हत्या करने का आरोप लगाया है व आठ पर मुकदमा दर्ज कराया है मृतक की पत्नी अंजलि के अनुसार बीते रविवार शाम लगभग 5:30 बजे पति सुनील पांडेय घर से साईकिल से बाजार जा रहे थे कि रामसकल पांडेय के घर के सामने साईकिल का चैन उतर गया जैसे ही चैन को चढ़ाने सुनील उतरे की आठ की संख्या में आरोपीयों ने घेर लिया पीटने लगे अपने घर में सुनील पांडेय 35 पुत्र रामकृपाल पांडेय को उठा ले गये बेरहमी से पीटने के बाद कोई जहरीला पदार्थ पीला दिये घटना कि सूचना 112 पर दी गई मौके पर 108 एम्बुलेंश भी पहुंची सुनील पांडेय को अचेतावस्था में सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल पर जांच के बाद डाक्टरों ने सुनील पांडेय को मृत घोषित कर दिया सुनील पांडेय तीन पुत्रियों व एक पुत्र के पिता थे तीन भाइयों में दुसरे नंबर पर थे। मृतक की पत्नी अंजलि पांडेय की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपीयों में रामसकल पांडेय,रामदरश पांडेय,रवि पांडेय, विशाल पाण्डेय, श्रवण, प्रियंका,कमलावती, एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button