पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा नाकाबन्दी चेकिंग अभियान के तहत की गयी सघन चेकिंग। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शांति/सुरक्षा/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 16.03.2025 को समय 14.00 से 16.00 बजे तक “नाकाबन्दी चेकिंग अभियान” के तहत सघन चेकिंग की गयी ।

“नाकाबन्दी चेकिंग अभियान” का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्यवाही, नाबालिकों द्वारा दो पहिया / तीन पहिया सवारी चलाने के खिलाफ कार्यवाही महिलाओं बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करना रहा ।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग की गयी औऱ नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई ।

इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा उक्त चेकिंग अभियान के दौरान जनपद में कुल 68 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 2090 व्यक्तियों व 1404 वाहनों की चेकिंग की गयी और नियमों का पालन न करने वाले 386 वाहनों से रूपये 4,59,500/- का ई-चालान भी किया गया ।

Related Articles

Back to top button