Azamgarh :महिला ने एस आई पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

महिला ने एस आई पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
रौनापार थाने अंतर्गत सेठ कोली गांव की रहने वाली बिंदु विश्वकर्मा पत्नी राजेश विश्वकर्मा ने रौनापार थाने के एस आई सुरेंद्र कुमार पर पुलिस अधीक्षक को भेज प्रार्थना पत्र में कहा है कि एस आई ने मेरे घर से दिनांक 16.3.2025 को सुबह 8: 30 अपने हमराहियों के साथ आकर मेरे घर पर गाली गुप्ता देते हुए बोले चलो साहब बुलाए हैं पूछने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरा बाल पकड़ कर छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए और शांति भंग में चालान कर दिए l ऐसा एस आई मेरे पाटीदारों श्याम नारायण पुत्र जयंती के घर पर ईंट पत्थर चलाने का आरोप लगाते हुए किया जबकि 16. 7.2024 को 4:00 बजे मेरे पाटीदार श्याम नारायण पुत्र जयंती, अजय पुत्र चंद्रिका, झीनकूँ पुत्र चंद्रिका, संदीप पुत्र श्याम नारायण ने प्राथमिक की पुत्री अनुराधा को मारपीट कर घायल किया था जिसमें मुकदमा संख्या 305/24 धारा 351 (2),352,115(2)बी एन एस दर्ज हुआ था l एस आई इसी मुकदमे को वापस करने के लिए बराबर दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे कि जब तक मुकदमा वापस नहीं लगी इसी तरह तुमको परेशान करते रहेंगे जबकि घर पर मैं अपनी पुत्री के साथ अकेली रहती हूं l प्रार्थिनी ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि एस आई जब मुझे थाना लेकर आए इस समय मेरी पुत्री साइकिल से थाने आई तो महिला कांस्टेबलों ने उसके पेट में डंडे से मारा l उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई हैकि एस आई के खिलाफ जांच कर कर कार्यवाही की जाए जिससे प्रार्थना को न्याय मिल सके l

Related Articles

Back to top button