नेवारा मध्य प्रदेश:जंगल में फिर से घुसे 200 से अधिक अतिक्रमणकारी
रिपोर्ट:मनीष दायमा
वनों की अवैध कटाई सरकार और प्रशासन दोनों के लिए ही बहुत बड़ी चुनोती बनकर उभरी है । आज फीर ने नेपानगर ओर घगरला के जंगलों में 200 से अधिक अतिक्रमणकारी घुस गए है । सूचना मिलते ही 4 जिलो की पोलिस तथा वनविभाग की टीम के द्वारा जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमे ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है ।जो जवान उनको रोकने गए तो अतिक्रमण कारियो ले द्वारा जवानों पर पत्थर तथा तीर कमान से हमले की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है।
जिसमे 2 लोगो को तीर के द्वारा गंभीर चोट आई है जीनहे सूचना मिलने पर तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ।
अब जब अतिक्रमण करने वाले हमले पर हमले किये जा रहै है तो सवाल ये उठता है कि सरकार ले लोग किस नींद में है । वनकर्मियों के कंधों पर बंदूक जरूर है पर उसमे भी अब जंग लगति नजर आ रही है ।अब यह देखना है कि कब नेताओ ओर सरकारी कर्मचारियों की नींद खुलती है , क्योकि अतिक्रमणकारियो के हमले में अगर किसी की जान चली जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।