रमजान में इबादत के बीच लोगों ने तेज की ईद की खरीदारी 

कपड़ा, सेवई, जूता, चप्पल समेत अन्य सामाग्रियों की लोगों की जा रही है बढ़-चढ़कर खरीदारी 

 

भदोही। पवित्र रमजान माह के मद्देनजर लोगों ने ईद की भी तैयारियां तेज कर दी हैं। कपड़ा, सेवईं, जूता चप्पल समेत अन्य सामग्रियों की खरीदारी लोगों ने बढ़ चढ़कर शुरू कर दी है। सुबह से ही लोगों का खरीदारी के लिए संबंधित बाजारों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जा रहा। जो रात तक जारी रहता है।

लगभग पूरे दिन बाजारों के गुलजार रहने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बढ़ती महंगाई के बावजूद ईद की खरीदारी पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। महंगाई को दरकिनार कर लोग ईद की खरीदारी कर रहे हैं। पर्व के उल्लास में किसी प्रकार की कमीं न रह जाए। इसके लिए कपड़ा, जूता चप्पल, आभूषण, श्रृंगार के सामान के अलावा सेवईं की जमकर खरीदारी की जा रही। लगभग पूरे दिन बाजारों की रौनक बनी रहने से दुकानदारों के चेहरे पर भी चमक आ गई है। दुकानदारों की मानें तो विगत वर्ष की तुलना में इस बार कपड़ों के दाम में वृद्धि हुई है। हालांकि इसका बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं है। महिलाओं में कॉटन के सूट की जहां मांग अधिक है। वहीं युवा कुर्ते के लिए खादी व कॉटन के कपड़े की बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं। देखा जाए तो युवाओं में जींस व टी शर्ट की मांग अधिक है। विशेषकर कॉटन के कुर्ते को युवा ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा रेडिमेड कुर्ते की भी मांग अधिक है। सेवई की भी खूब बिक्री हो रही है। कुल मिलाकर ईद की खरीदारी काफी तेज हो गई है। खरीदारी से बाजार में खूब रौनक देखने को मिल रहा है। अजीमुल्लाह चौराहा, कटरा बाजार, चांदनी मार्केट, अंबरनीम व जमुंद मोहल्ले में कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़-भाड़ हो रही है।

Related Articles

Back to top button