Azamgarh news: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने की पुलिस ने दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, शनिवार को उ0नि0 मय हमराह चौकी मार्टीनगंज से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र करते हुये चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन भादो मोड पर मौजूद था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की साहब मु0अ0स0 7/23 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जिसको आप तलाश कर रहे है इस समय कस्बा मार्टीनगंज मे मौजूद है साधन पकड कर कही जाने के फिराक मे है। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराह मय मुखबीर को साथ लेकर भादो मोड से कस्बा मार्टीनगंज आया तो आटो स्टैण्ड पर खडे एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके मुखबीर बताया कि साहब वही वह व्यक्ति है जिसको आप तलाश कर रहे है तथा मुखबीर हट बढ गया। जैसे ही हम पुलिस वाले आटो स्टैण्ड पर पास पहुचां तो संदिग्ध व्यक्ति मिला जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुभाष गौतम पुत्र राजेन्द्र गौतम ग्राम कुशलगांव बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया