Azamgarh news:12 साल की उम्र में बच्चा बना हाफिज ए कुरान
रिपोर्ट:राहुल पांडे
(गंभीरपुर)आजमगढ़ जिले के ब्लॉक मुहम्मदपुर के मंगरावां रायपुर निवासी हाजी राशिद के 12 वर्षीय पुत्र सफवान के कुरान मुकम्मल करने पर वह उनके साथ अन्य 10 बच्चों को कुरान मुकम्मल पूर्ण करने पर सफवान के पिता हाजी राशिद द्वारा गाव के सभी 10 बच्चों को साइकिल मुंबई से मंगा कर प्रदान किया गया। सफवान द्वारा एक साल में कुरान मुकम्मल कर लिया गया इस खुशी में परिवार के लोगों द्वारा विशाल जलसे का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कोने-कोने से मुफ्ति को बुलाया गया थाकुरान मुकम्मल की खुशी में जलसा देर रात तक चलता रहा जिसमें जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी मेहमानों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था परिवार द्वारा दिया गया था। इस मौके पर हाजी नदीम खान, नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक हाजी अब्दुल रहमान शेख हाज़ी अब्दुल्ला शेख, आयाज सिद्दीकी, हाजी कलाम, अली शेख, मोहम्मद अफजल, हाजी अहमद हाफिज नेशनल,नासिर खान, हबीब खान आदिल खान,इमरान,, मोहम्मद सादिक, विधायक नफीस, हाफिजूल रहमान, गयासुद्दीन, नोमान खान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के आयोजक हाजी राशिद ने बताया कि हमारे पुत्र सफवान द्वारा, 1 साल में कुरान मुकम्मल करने पर पूरे परिवार मे खुशी की लहर थी।