Azamgarh :पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय आजमगढ़ के छात्रों ने किया भ्रमण

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय आजमगढ़ के छात्रों ने किया भ्रमण

रिपोर्टर चंदन शर्मा

रानी की सराय ।

कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में शुक्रवार को पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय आजमगढ़ के छात्रों के एक समूह ने भ्रमण किया जिसमे कक्षा I से कक्षा V तक के कुल 171 छात्र  मिल थे I  छात्रों के साथ विद्यालय 10 शिक्षक भी थे
छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं के साथ बागबानी के तरीके, जैविक खेती तथा उसके महत्व, पशुपालन मुर्गी पालन मछली पालन आदि के बारे जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को फसलों की पहचान, फसलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व एवं उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया l इस दौरान छात्रों में उत्साह एवं रुचि देखने को मिली। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों के सभी प्रश्नों के जवाब दिए जिससे छात्रों में काफी संतोष देखने को मिला। उद्यान विभाग में छात्रों को विभिन्न उत्पादों जैसे जैव- जैली, बिस्किट मुरब्बा च्वयनप्राश आचार  एवं पेय पदार्थ आदि बनाने की तकनीकों को भी जाना। डॉ प्रकाश यादव ने कृषि के महत्व, संभावनाएं एवं स्वरोजगार के अवसर के बारे में छात्रों को अवगत कराया। डॉ विनोद कुमार ने छात्रों मृदा के प्रकार एवं महत्व के बारे जानकारी दी। उन्होंन मृदा का क्षरण एवं  मृदा प्रदुषण के बारे में भी बताया l साथ ही छात्रों को महाविद्यालय के संग्रहालय का भ्रमण भी कराया गया l कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने  छात्रों एवं उनके शिक्षकों से कृषि विषय पर चर्चा की एवं कृषि शिक्षा के बारे में अवगत कराया हर व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यश्च रूप से कृषि पर ही निर्भर है इस अवसर पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button