Azamgarh :दो बाइकों की टक्कर में चार गंभीररूप से घायल,तीन ट्रामा सेंटर हुए रेफर

दो बाइकों की टक्कर में चार गंभीररूप से घायल,तीन ट्रामा सेंटर हुए रेफर

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज लहुआ मार्ग पर कोटा खुर्द गांव के समीप दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीरूप से घायल, तीन घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज लहुआ मार्ग पर शुक्रवार को कोटा खुर्द गांव के समीप दो मोटरसाइकिलो की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मिश्री लाल उम्र 62 वर्ष पुत्र रामरूप निवासी मिर्जाआदमपुर थाना देवगांव , संजय उम्र 45 वर्ष पुत्र दूधनाथ निवासी टिकरी थाना देवगांव , अब्दुल्ला उम्र 18 वर्ष पुत्र जैद अंसारी निवासी बैरीडीह थाना देवगांव आजमगढ़ व अजलान उम्र 35 वर्ष पुत्र अब्बू सूफियान अंसारी निवासी राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर, जिला आजमगढ़ गम्भीररूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा चारों घायलों को सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से मिश्री लाल , संजय व अजलान को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया । घायल अब्दुल्ला का इलाज लालगंज चल रहा है ।

Related Articles

Back to top button