शहादत दिवस पर कवि सम्मेलन के माध्यम से याद किये गये सरदार भगत सिंह
Sardar Bhagat Singh remembered through Kavi Sammelan on Martyrdom Day
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत हैदराबाद देवाड़ा में बाढ़ पीड़ित संगठन के देख रेख में शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे कवियोने कविता के माध्यम से सरदार भगत सिंह को याद किया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देशहित में किए गए उनके कार्यों का बखान किया तथा उनके शहादत को अतुलनीय करार दिया।
ज्ञातब्य है कि बाढ़ पीड़ित संगठन द्वारा बीते कई वर्षों से देवारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ता आ रहा है । देवारा क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचा कर उनके निस्तारण में अहम भूमिका निभाने का कार्य किया है । उसी कड़ी में संगठन ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष है हैदराबाद स्थित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी बयो वृद्ध पत्रकार नर्वदेश्वर मिश्रा के आवास पर रविवार को शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि कामरेड इम्तियाज बेग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और शहीद ए भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया । वक्ताओं ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह का भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका रही ऐसे बलिदानियों को हम नमन करते हैं । वहीं मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक ने संबोधन के माध्यम से कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा । वही कार्यक्रम के दौरान ही एक पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का संकल्प और संदेश लोगों को देने का कार्य करेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नर्वदेश्वर मिश्रा, गंगा यादव, महेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, सरवन मिश्रा, मालचंद्र कन्नौजिया, सुभाष विश्वकर्मा, अक्षयवर, राहुल प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद रहे ।