Azamgarh news:गैंगस्टर व उसका सहयोगी गिरफ्तार
आजमगढ़ के रौनापार पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गैंगस्टर का अभियुक्त/शातिर चोर व उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में इम्तियाज पुत्र नेसार निवासी कस्बा व थाना देवगांव व आफाक पुत्र ईकबाल नि0 ग्राम पेशारा थाना केराकत जनपद जौनपुर शामिल हैं पुलिस ने इनके पास से 01. 01 तमंचा 303 बोर 02 जिन्दा कारतूस 303 बोर01 बकरी 01 गैस सिलेण्डर इण्डेन व 01 पल्सर मो0सा0 भी बरामद किया है, बता दें कि पूर्व में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी व गौकशी की घटनाओं में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों में इम्तियाज पुत्र नेसार निवासी कस्बा व थाना देवगांव व आफाक पुत्र ईकबाल नि0 ग्राम पेशारा थाना केराकत जनपद जौनपुर का विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आया है, दिनांक 11.03.23 को उपनिरीक्षक शशिभूषण शर्मा मय फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हाजीपुर पुलिया से समय करीब 9.00 बजे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,