Azamgarh :350 रिक्त आंगनवाड़ी का हुआ चयन
350 रिक्त आंगनवाड़ी का हुआ चयन
ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह ने बताया है कि जनपद आजमगढ में रिक्त 350 आंगनबाडी केन्द्रों पर माह अक्टूबर 2024 में आनलाइन विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी थी। गठित्त चयन समिति द्वारा चयन पूर्ण कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदनोपरान्त कार्यवाही पूर्ण करायी गयी।
मा० मंत्री श्री अनिल राजभर जी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2025 को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में श्रीमती पूजा कुमारी मिश्रा पाण्डेय बाजार वार्ड 08-शहर, श्रीमती सीता संग्राम ग्रा० हाफिजपुर-पल्हनी श्रीमती मीना कुमारी ग्रा० सरूपहा-लालगंज श्रीमती शशिकला ग्रा० सुंदर सराय-अजमतगढ एवं स्नेहा शुक्ला ग्रा०साकीपुर-रानी की सराय को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। आंगनबाडी कार्यकत्रियों की चयनित सूची जिलाधिकारी कार्यालय आजमगढ़, विकास भवन आजमगढ, समस्त तहसील कार्यालय आजमगढ समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय आजमगढ एवं परियोजना कार्यालय पर चस्पा करा दी गयी है। आवेदित अभ्यर्थियों द्वारा उपरोक्त कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूची का अवलोकन किया जा सकता है।