देवरिया:श्री राम कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह की कथा सुन मंत्र मुग्ध हुए लोग
रिपोर्ट:भगवान उपाध्याय
बरहज ,देवरिया ।महेन में चल रहे श्री राम कथा के दूसरे दिन जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कथा में उपस्थित होकर दीप प्रज्वल कर व्यास पीठ का पूजन किया । जिलाधिकारी ने बताया कि जब मैं कक्षा 7 का विद्यार्थी था तब से महाराज जी की कथा सुनता चला आ रहा हूं ।तत्पश्चात प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज ने शिव विवाह की चर्चा करते हुए
मां पार्वती के विवाह के लिए प्रभु श्री राम ने भगवान शिव से प्रार्थना किया और श्री राम ने कहा कि अब बिनति मम सुनहू शिव जो मो पर निज नेह। जांहू बिबाह शैलजही यह मागेहू मोही देहु।।
राजा हिमाचलं की पुत्री पार्वती जी के कठोर तपस्या के बाद शिव जी उन्हें वर के रूप में प्राप्त हुए
शिव जी के बारातियों में देवता भूत पिचास तथा शिव जी के अडभंगी स्वरूप को देखने के बाद नगर के बच्चे भयभीत हो गये सभी अपने अपने मां बाप से कहने लगे दरवाजा बंद कर लिजिये आज जान नहीं बचेगी।पार्वती जी की माता ने जब शिव जी के इस भयंकर रूप सर्प बिच्छू पूरा शरीर भभूत से सना हुआ देखा तो माता मैना ने कहा कि हम ऐसे वर से अपने बेटी की शादी ऐसे बर नहीं करुंगी
हम जान दे देगें लेकिन यह शादी नहीं करेंगे ।
फिर नारद जी द्वारा यह बताया गया है यह आप का सौभाग्य है कि पार्वती आप की कोख से पैदा हुई है, यह सिर्फ आप की पुत्री नहीं है,यह जगत जननी है , नारद के समझाने के बाद भगवान शिव व मां पार्वती का विवाह वेद बिधि बिधान के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ,पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, थाना अध्यक्ष नवीन चौधरी, उप निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रविंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, डॉ धनंजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, शिवकुमार ,आशुतोष, दीपू, गणेश दुबे ,कमलेश दुबे, बिन्नू प्रधान, एवं आयोजक चंदन गोस्वामी सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता गणमान्य लोक उपस्थित रहे।