आजमगढ़:मुहम्मदपुर फेटी में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:विकास खंड ठेकमा के ग्रामसभा मुहम्मदपुर फेटी में 4 नवंबर तक सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जय प्रकाश राय , अखिलेश राय, ओम प्रकाश राय जी ने पिता लाल जी राय माता रामावती देवी गया जाकर पिंडदान करके अपनी आवास पर कुशल संचालन में हो रहा है। समस्त ग्रामवासी श्रीमद्भागवत के अमृतमय कथा के पान हेतु उत्सुक दिखे। आदरणीय महादेव पाठक जिंदोपुर जी के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा में सम्पूर्ण विश्व का कल्याण निहित है।यह कथा मनुष्य को समस्त पापों से मुक्त करती है।इस पावन अवसर पर गांव के दिवाकर दुबे हरिराम प्रजापति विपिन राय महेंद्र राय किरन राय सविता राय आदि जन की गरिमामयी उपस्थिती रही।