सिद्ध पीठ चंडी माता मंदिर पर हुआ कलश स्थापना पूजन।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्री चंडी माता मंदिर पर पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापित किया गया चंडी माता मंदिर सिद्ध पीठ है जहां पूरे साल भक्तों का आना-जाना लगा रहता है विशेष का चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है आज सुबह से ही माता रानी के भक्तों की भीड़ आना प्रारंभ हुई थी जो देर दोपहर तक चलता रहा जो भी श्रद्धालु भक्त माता से अपनी मन्नत मांगते हैं माता रानी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है आज प्रातः काल पंडित विनय मिश्रा एवं दीपक बाबा द्वारा माता रानी के में जयकारो के बीच कलस धूमधाम के साथ स्थापित किया गया।