Azamgarh news:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत एक घायल
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
(बिंद्राबाजार)आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास फोर लाइन पर शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे वाराणसी के तरफ से आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सूरज यादव पुत्र गुलाब चंद यादव निवासी चकिया दुबे रायपुर थाना तहबरपुर की मौके पर मौत हो गई बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे चकिया दुबे रायपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ निवासी वाराणसी से घर वापस आते समय सूरज यादव की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे सूरज यादव पुत्र गुलाब चंद यादव की मौके पर मौत हो गई पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए घायल युवक को अस्पताल भिजवाया पुलिस द्वारा मृतक के घर सूचना दिया गया सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया सुबह पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया मृतक के पिता गुलाब चंद यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया