आजमगढ़:गैंगस्टर अभियुक्त के घर जीयनपुर कोतवाली ने चस्पा किया नोटिस,धारा 82 के तहत चस्पा किया गया नोटिस
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:आज दिनांक 04.11.2023 को जीयनपुर थानाध्यक्ष विवेक पाण्डेय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारामुo अo सo 293/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त माजिद पुत्र सज्जाद ग्राम मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध मा0 न्यायालय से आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 द0प्र0सं0 प्राप्त कर नियमानुसार मुनादी करते हुए अभियुक्त माजिद उपरोक्त के घरो पर व सुलभ प्रदर्शित स्थानो पर चस्पा करते हुए गवाहों के सामने नियमानुसार तामिला करवाया गया । इस मौके पर जीयनपुर थानाध्यक्ष विवेक पाण्डेय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, का0 मनोज कुमार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, का0 अवनीश यादव थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
, का0 निलेश सिंह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मौजूद रहे l