आजमगढ़:विधि विधान के साथ ग्रामीणों ने किया कली मा की पूजा

Azamgarh: Villagers worshipped Goddess Kali with due rituals

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़,मा काली मन्दिर तिलखरा में सप्तमी तिथि में विधि विधान से पूंजी गईं मां काली।हवन , पूजन तथा आरती कर लोगों ने कुल देवी मां काली से अपनी सन्तति के कल्याणार्थ प्रार्थना की। मां काली धाम तिलखरा में लोगों की विशेष आस्था है ।लोग दूर दराज से मां की उपासना करने आते हैं। इस क्षेत्र के सभी लोग अपने पुत्रों पुत्रियों का मुंडन संस्कार यहां करने के बाद मां सिद्धेश्वरी धाम सिधौना जाते हैं।पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह तिलखरा ने कहा कि मां का रुप भयानक है, फिर भी वह वात्सल्यमयी एवं शुभंकरी हैं।वह अपने भक्तों को अभय प्रदान करती हैं। अग्नि में,जल में,भयंकर आपदाओं में घिरा होने पर भी जो ब्यक्ति शरणागत हो मां की आराधना करता है।मां तुरन्त उसकी रक्षा करती हैं। नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना का विशेष महत्व होता है।इस दिन की उपासना सद्य: फलदायिनी होती है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य तथा भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ,भाजपा मार्टीनगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह तिलखरा,विनोद सिंह, अशोक पोस्ट मास्टर ,भानू पाठक, सूर्य नाथ सिंह,लल्ली सिंह, सोनू कश्यप, जयप्रकाश,भग्गू सिंह, श्याम नारायण सिंह,ओंकार,प्रिंस सिंह, ज्ञानमती सिंह,पूनम सिंह आदि लोगों ने विशेष रूप से पूजन अर्चन में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button