पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डंपर में पीछे से घुसी कार,5 लोगों की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट:आफताब आलम
यूपी के सुल्तानपुर में रविवार दोपहर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से जा रही कार कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगी डंपर में घुस गई, जिससे इस हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, यह हादसा सुल्तानपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र में हुआ है, घटना की सूचना मिलते ही डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंच गए हैं, वहीं पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवारों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे, कार में फंसे शवों को पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जानकारी के मुताबिक बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम का 4 साल का बेटा सलीम की तबीयत खराब थी जिसका इलाज करवाने के लिए परिवार वाले दिल्ली के AIMS हॉस्पिटल लेकर आए थेजहां डॉक्टर ने जवाब दे दिया, इसके बाद सभी लोग बेटे सलीम को लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से वापस घर बिहार के रोहतास जा रहे थे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार के निकले निकले थे दोपहर लगभग 12:00 बजे एक्सप्रेस में KM 183 पर पहुंची कार तेज स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर डंपर में घुस गई, बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है, एक्सप्रेस-वे के किनारे ही डंपर पर खड़ी थी, जानकारी के मुताबिक ओवरलोड के चलते कार डंपर में पीछे से जा घुसी, इस हादसे में कार सवार तीन महिलाओं व दो पुरुष मौके पर ही मौत हो गई, यही नहीं बताया जा रहा है कि एहसान को दिल्ली से डॉक्टर ने जवाब दे दिया था, परिवार जब घर लेकर लौट रहा था तो रास्ते में उसकी मौत हो गई थी, इस तरह कुल मिलाकर परिवार के 5 लोग और ड्राइवर की मौत हुई है, मृतकों में एहसान की मां शाहिना खातून (37) पत्नी गुड्डू, भाई साहिल खान (19) पुत्र गुड्डू, शाहरुख ड्राइवर, नानी जमीला पत्नी जमाल, मामी रूखसार पत्नी सलीम निवासी सासाराम बिहार के रूप में हुई है।