डीएम ने की सरकारी स्कूलों की व्यवस्था की समीक्षा
समीक्षा के दौरान उनके द्वारा संबंधित को दिए गए कुछ सुझाव
भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक डीएम विशाल सिंह एवं सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने
बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और पिछले माह किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान बीएसए ने बताया कि जनपद में कुल 885 विद्यालयों में एनएटी की परीक्षा हुई। परीक्षा का परिणाम काफी उत्साहवर्धक रहा। जनपद के 91 फीसदी से अधिक छात्र A+,A एवं B श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमे लगभग 80 फीसदी छात्र A+ एवं A श्रेणी में शामिल हैं। जनपद भी A+ श्रेणी में शामिल रहा है। डीएम ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए समूची बेसिक शिक्षा टीम को बधाई दी। उन्होंने पास आउट तथा कक्षोन्नत छात्रों से पुरानी पुस्तकों को स्वेच्छा से प्राप्त करने एवं उससे विद्यालय में पुस्तक बैंक विकसित करने का सुझाव भी दिया। विद्यालयों में उन्होंने बाला पेंटिंग्स करवाने के सुझाव दिए। बीएसए ने बताया कि दिसंबर माह की भांति जनवरी में भी जनपद छात्र उपस्थिति के क्षेत्र में 80.54 फीसदी रहा। प्रदेश में जनपद द्वितीय स्थान पर रहा। इसकी डीएम ने प्रशंसा की। डीएम ने कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में हो रहे कार्यों की विकासखंड वार समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में बनाए जा रहे क्लब्स के बारे में पुनः विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिए गए सुझाव के अलावा हेरिटेज एवं व्यवसायिक क्लबों को भी विकसित किए जाएं।
इस मौके पर सभी विकासखंडों के बीईओ, समस्त जिला समन्वयक, बीडीओ, एडीओ पंचायत, धीरज सिंह, रत्नेश कुमार पांडेय व विनय शंकर पांडेय (स्टेट रिसोर्स समूह सदस्य) उपस्थित रहें।