राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर उनके जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर होगा कार्यक्रम,राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्रकला और भाषण की गतिविधियां होंगी आयोजित:राजीव यादव

On the birth anniversary of Rahul Sankrityayan, programs will be organized in schools and places related to his life, essay, painting and speech activities will be organized under the campaign Know Rahul Sankrityayan: Rajiv Yadav

रिपोर्ट:रोशन लाल

आज़मगढ़, महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती 9 अप्रैल के अवसर पर आज़मगढ़ नागरिक समाज की तरफ से राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्रकला और भाषण की गतिविधियों का कार्यक्रम स्कूली बच्चों के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।कार्यक्रम के संयोजक राजीव यादव और राज शेखर ने बताया कि राहुल सांकृत्यायन के जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर आयोजित इस कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय शामिल होंगे। दुनिया भर में अपने यायावर जीवन के लिए विख्यात राहुल सांकृत्यायन के बारे इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में उनके जीवन और विचार को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।राहुल सांकृत्यायन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राहुल सांकृत्यायन प्राथमिक विद्यालय रानी की सराय और मिडिल शिक्षा राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद से की थी। राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल पन्दहा में भी उनके नाम से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय है जहां राहुल को जानें अभियान के तहत यह गतिविधियां की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button