आजमगढ़:योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित

Azamgarh: BJP's active member conference organized on completion of 8 years of Yogi government

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया /आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र में स्तिथ मनोज मैरिज हाल में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद/ प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर व भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष विनोद राजभर रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। संचालन हरीश तिवारी ने किया। बता दे कि यह कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर बुनियादी विकास तक, हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, किसी कड़ी में आगे भी हमें मेहनत की जरूरत है। अतरौलिया मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की सराहना की गई। पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने संघ से लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया तथा वह संशोधन बिल पर कहा कि इससे गरीब मुसलमान को फायदा होगा उन्होंने कहा कि वापस संशोधन बिल में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है इसे लागू होने से गरीब मुसलमान का फायदा होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार के 8 साल के शानदार कार्यकाल के दौरान सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यहां सभी कार्यकर्ताओं का मन और सम्मान है मुझे नई जिम्मेदारी मिली है तो हम लोग मिलकर यह प्रयास करेंगे की 2027 चुनाव में आजमगढ़ जनपद की 10 विधानसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत की जीत दिलाये।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना रहा। इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, नीरज तिवारी, सुनील पांडे, राणा प्रताप सिंह, कन्हैया निषाद, सत्येंद्र सिंह सोनू, अभिषेक सिंह सोनू, रमेश सिंह रामू,सुभाष निषाद, संतराम निषाद, देवनारायण मिश्र, घनश्याम पांडे, रामचंद्र जायसवाल, धीरज मिश्र, ब्रह्मदेव सिंह ,अंकित शुक्ला, धर्मेंद्र निषाद, प्रमुख संतोष यादव, गुड लक सिंह, प्रभाकर तिवारी, रामवृक्ष राजभर, रेखा गोस्वामी, संदीप पांडे, मनीष सिंह समेत लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button