आजमगढ़:शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, बल्कि उसकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं
Azamgarh: A teacher never retires, but his responsibilities increase
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है बल्कि उसकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं । बतौर शिक्षक सेवाकाल में उसका उत्तरदायित्व छात्रों के भविष्य निर्माण तक रहता है ।अवकाश प्राप्ति के पश्चात यह दायरा बढ़कर समाज के प्रति हो जाता है । उक्त विचार बुधवार को स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय हरखपुरा के प्रांगण में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी साधू यादव ने कहा ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता यादव तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर के प्रधानाध्यापक रामकिशन के अवकाश प्राप्त होने पर आयोजित सम्मान समारोह एवं विदाई क्या अवसर पर उपस्थित साथी शिक्षकों एवं संगठन के पदाधिकारियों में उक्त द्वय शिक्षकों से बिछड़ने का दर्द था । वक्ताओं ने अवकाश प्राप्त होने वाले शिक्षकों के कार्यशैली की तारीफ करते हुए उनके क्रियाकलापों का अनुकरण करने की बात कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामवचन यादव ने किया तथा संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव द्वारा किया गया । संगठन के मंत्री विकास गुप्ता ने उपस्थित शिक्षको अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंह, कमलेश यादव, वरुण कांत यादव, नीरज यादव, आलोक सिंह, प्रदीप यादव, अजीत सिंह, चंद्र कौशिक सिंह, संजय यादव, दिग्विजय मिश्र, रीना यादव, पुष्पा यादव, किरण यादव, डा० अर्चना सिंह, उमेश मिश्र, अवधेश पटेल आदि सहित सैकड़ो शिक्षकों ने उपहार एवं पुष्प प्रदान कर उक्त शिक्षकों को नम आंखों से विदाई दिया ।