आजमगढ़:महान यायावर राहुल सांकृत्यायन की मनाई गई जयन्ती

Azamgarh: Birth anniversary of great traveller Rahul Sankrityayan celebrated

रिपोर्ट-चन्दन शर्मा
रानी की सराय /आजमगढ।महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132 वीं जयंती जन्म स्थली पंदहा में बुद्ववार को मनाई गई।लोगो ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व को आत्मसात किया। वक्ताओं ने कहा उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।महा पंडित राहुल सांकृत्यायन का जन्म ननिहाल स्थित पंदहा गांव में हुआ था।बुद्ववार को आयोजित कार्यक्रम मे महापंडित की जयंती मनाई गई।समाजवादीपार्टी के सदर सांसद धर्मेंद्र यादव भी जन्म स्थली पर पहुचे।सांसद समेत मौजूद लोगो ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।अपने संबोधन मे सासंद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि राहुज जी की लेखनी से साफ दिखता है कि वे दूरदर्शी विचाधारा के धनी थे।उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।वे एक प्रतिष्ठित बहुभाषाविद थे और बीसवी सदी के पूर्वाध मे उन्होंने यात्रा वृतांत यात्रा साहित्य तथा विश्व दर्शन के क्षेत्र मे साहित्यिक योगदान किये।इस दौरान मौजूद लोगो की मांग पर मुख्य मार्ग से स्थली तक पीच मार्ग का भी सांसद ने आश्वासन दिया।कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 21सूत्री मांग पत्र सौपा गया।कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव,हवलदार यादव, कम्युनिस्टपार्टी व शिक्षक संघ के हरिमंदिर पांडे,सुनीता सिंह,रवि पाठक आदि ने विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button