आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 भठ्ठा मजदूर झुलसे
7 brick kiln workers were burnt due to lightning in Azamgarh
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
पवई (आजमगढ़) बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से पवई थाना क्षेत्र के सेहरी गांव स्थित भठ्ठा पर काम करने वाले 6 मजदूरों सहित एक बच्ची झुलस गई। स्वास्थ्य केंद्र पवई पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
क्षेत्र के आजमगढ और अम्बेडकर नगर की सीमा पर सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट भट्ठा संचालित है। गुरुवार की सुबह अचानक मौसम खराब होने के कारण चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसके चलते भठ्ठा पे काम कर रहे मजदूर रेशमा देवी(35), लक्ष्मी देवी(15), मनीषा(55), रामबेरी(40), विजयपाल(30), पूनम(25) सहित कविता(5) झुलस गई। सभी को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।