Azamgarh news:पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,25हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले की पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली और बरदह थाना पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामियां अंतर्जनपदीय बदमाश से रविवार की सुबह गंगापुर गांव के पास मुठभेड़ हुई,घटना में बदमाश के पैर में गोली लगी,पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बरदह संजय सिंह हमराहियों के साथ दुलारगंज बाजार में मौजूद थे,तभी प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानंद चौबे द्वारा सूचना दी गई कि चेकिंग के दौरान कस्बा लालगंज की तरफ से एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से भीरा की तरफ जा रहा है जिसका पीछा हम कर रहे हैं,सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह हमराहियों के साथ लालगंज की तरफ बढ़ेगंगापुर गांव के पास एक मोटर साइकिल बहुत तेजी से आती हुई दिखायी दी।प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह द्वारा अपने वाहन को रोड पर तिरछा खड़ी कर दिया गया,मोटर साइकिल सवार युवक पुलिस वालों को अपने सामने देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहा तभी मोटर साइकिल असंतुलित होकर रोड के किनारे गिर गयी। उस पर बैठा व्यक्ति पैदल ही पीछे मुड़कर भागने लगा,पीछा कर रहे प्रभारी निरीक्षक देवगांव उसके सामने आ गये,दोनो तरफ से पुलिस से घिरा देखकर बदमाश पुलिस वालों फायरिंग करते हुए भागने लगा,पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल हो गया,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया,पकड़े गये बदमाश की पहचान दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेंहनगर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा लगी गई तलाशी में उसके पास से 2500 नगद, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस व पांच खोखा .32 बोर बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button