Azamgarh:गाजे- बाजे के साथ निकाली गई भारत रत्न साहेब भीमराव अंबेडकर जी की झांकी
Azamgarh: Bharat Ratna Saheb Bhimrao Ambedkar's tableau taken out with fanfare

अहरौला /आजमगढ़: दिनांक 14 अप्रैल दिन सोमवार को अहरौला ब्लॉक क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ भव्य झांकी निकाली गई। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की झांकी पूरे अहरौला बाजार में घुमाई गई। झांकी में क्षेत्र के गणमान्य लोग जय घोष करते हुए उत्साहित होकर एक पंक्ति में चलते हुए दिखे। डॉ भीमराव अंबेडकर जी का कहना था कि समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित होगा तभी समृद्धवान और सशक्त होगा जिससे एक सभ्य समाज का निर्माण हो । भीमराव अंबेडकर जी के जयंती प्रति लोगों के चेहरे पर चमक दिखाई दी। लोग उत्साहित होकर श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए झांकी में भाग लिए। अहरौला थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह चारों तरफ अपने हमराहियों के साथ घूमते रहे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। इस झांकी में शकरकोला ग्राम प्रधान संतोष कुमार , पूरादुबे के ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सत्रुघन कन्नौजिया के साथ साथ अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



