अभियोजन कार्यों की एडीएम ने की समीक्षा संबंधित को उनके द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य अध्यक्षता में
मंगलवार को अभियोजन कार्यों, एनकार्ड, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में उन्होंने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रमेशचंद सहित समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी व अपर शासकीय अधिवक्ता, अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्रवाई करें। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें। एडीएम ने डाटा को समय से फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनकॉड सहित आबकारी, खनन, परिवहन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रवर्तन विभागों की समीक्षा बैठक में प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। साथ ही साथ खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 82 वादों का अंतिम निर्णय कर 9, 58, 000 जुर्माना किया गया
उन्होंने अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक में अवैध असलहा, आबकारी अधिनियम, संवेदनशील धाराएं, गैगेस्टर, मादक पदार्थो की तस्करी आदि बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया। साथ ही आबकारी, वाणिज्य कर, बाट माप विभागों द्वारा किए प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर समस्त एसडीएम, सीओ, डीआईओएस,
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, अपर शासकीय अधिवक्ता सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय व एआर तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।