आजमगढ़:एसडीएम पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप
Azamgarh: Serious allegations of misbehavior and threats against SDM
आजमगढ़।सदर एसडीएम के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने जमकर प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल राय ने एसडीएम पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई।भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने चेतावनी दी कि कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताकर किया प्रदर्शन।